• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Mohammed Shami, Ajinkya Rahane, Manish Pandey
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (18:21 IST)

शमी का खेलना संदिग्ध, रहाणे की जगह मनीष पांडे

शमी का खेलना संदिग्ध, रहाणे की जगह मनीष पांडे - BCCI, Mohammed Shami, Ajinkya Rahane, Manish Pandey
मुंबई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी तेजी और बाउंसर से परेशान करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है और उनके बैकअप के तौर पर मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उनके दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के कारण शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। रहाणे को बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। 
 
बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि शमी के घुटने में सूजन है और उनके बैकअप के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी की चोट पर निगरानी रख रही है और उनके चौथे टेस्ट में खेलने के बारे में कोई भी फैसला मैच की सुबह किया जाएगा। 
 
रहाणे का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले 3 टेस्टों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 3 टेस्टों की 5 पारियों में 13, 1, 23, 26 और शून्य के स्कोर बनाए थे। रहाणे की जगह टीम में शामिल कर्नाटक के 27 वर्षीय मनीष ने भारत के लिए 12 वनडे और 6 ट्वंटी 20 खेले हैं। यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे अपना टेस्ट में पदार्पण करेंगे।
 
शमी के नहीं खेलने से भारत का तेज आक्रमण प्रभावित हो सकता है। शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। शमी की बाउंसर ने तो कई इंग्लिश बल्लेबाजों का हौसला पस्त किया है और 3 टेस्टों में उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए हैं।
 
शार्दुल ठाकुर को बैकअप के तौर पर बुलाया गया है लेकिन अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के रहते उनके अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना कम नजर आती है। 25 वर्षीय ठाकुर ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने नागपुर में बंगाल के खिलाफ पिछले रणजी मैच में 6 विकेट हासिल किए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एमसीसी ने रेड कार्ड निलंबन, बल्लों का आकार सीमित करने की सिफारिश की