शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia ICC Champions Trophy Steven Smith
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , रविवार, 11 जून 2017 (18:40 IST)

हार के बाद आया स्मिथ का यह बयान

हार के बाद आया स्मिथ का यह बयान - Australia ICC Champions Trophy Steven Smith
बर्मिंघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बेहद निराश विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि इस प्रदर्शन के लिए कोई बहाना नहीं है और हमने खुद को शर्मसार किया है। ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ पहले दो मैच बारिश से धुल गए थे और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना था, लेकिन उसने मौके बनाने के बाद मौकों को गंवा दिया। बारिश के कारण बाद में मैच समाप्त करना पड़ा मगर तब तक बाजी इंग्लैंड के हाथों में जा चुकी थी।  
 
ऑस्ट्रेलिया का एक समय स्कोर एक विकेट पर 136 रन था लेकिन टीम फिर 277 तक ही पहुंच सकी। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने खुद को ही शर्मसार किया। हमने बल्लेबाजी करते समय खुद को एक समय मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था और हमें 300 के ऊपर जाना चाहिए था।
  
कप्तान ने कहा कि लेकिन मध्य ओवरों में हम एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए जबकि शीर्ष क्रम में किसी को विकेट पर टिक कर शतक बनाना चाहिए था जो हम नहीं कर पाए। हमने 15 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाए जो हमारी हार का कारण बना। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ आप ऐसा कर मैच जीतने की उम्मीद नहीं कर सकते।
 
स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने गेंद के साथ भी अच्छी शुरुआत की और जल्दी उनके तीन विकेट निकाल दिए लेकिन इसके बाद बारिश से जो थोड़ा विलम्ब हुआ उससे हमारे हाथ से लय निकल गई।
उन्होंने कहा कि स्टोक्स और मोर्गन ने शानदार बल्लेबाजी की और वे काफी सकारात्मक अंदाज में खेले। हमने उन्हें अच्छी गेंदबाजी नहीं की और उन्हें जमने का पूरा मौका दे दिया लेकिन साथ ही हमें दोनों की बल्लेबाजी की तारीफ़ भी करनी होगी।
 
ऑस्ट्रेलियाई हमेशा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मोर्गन को उनके 12 रन की निजी स्कोर पर जीवनदान देना उन्हें अंत में काफी भारी पड़ गया। मोर्गन ने स्टोक्स के साथ 159 रन की साझेदारी कर मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकाल दिया।
 
स्मिथ ने कहा कि यह कैच छोड़ना हमें सबसे ज्यादा भारी पड़ा। हम उनका स्कोर चार विकेट पर 30 रन कर सकते थे और मैच हमारी पकड़ में आ सकता था लेकिन एक गलती कितनी भारी पड़ सकती है। यह हम सबने देख लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत को जीत के लिए मिला 192 रनों का लक्ष्य