बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Auckland, Cricket Match, T-20 Cricket, krunal pandya

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच की खास बातें...

krunal pandya। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच की खात बातें.... - Auckland, Cricket Match, T-20 Cricket, krunal pandya
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से  हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए और टीम इंडिया को 159 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने इस आसान लक्ष्य  को 18.5 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया। जानिए इस मैच की मुख्य बातें...

 
 
1. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा (2,288) रन बनाकर टॉप स्कोरर बने। 
2. क्रुणाल पांड्या ने न्यूजीलैंड के कप्तान सहित 3 विकेट चटकाकर रनों के भार को कम करने से साथ ही मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 
3. न्यूजीलैंड ने शुरुआती 8 ओवरों में ही अपने मु्ख्य 4 बल्लेबाजों को मात्र 50 रन के भीतर ही खो दिया। 
4. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज टीम सीफर्ट का बल्ला खामोश रहा। भुवनेश्वर कुमार ने धोनी के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। 
5. न्यूजीलैंड टीम के बाकी के 4 विकेट भी 31 रनों के अंदर ही चटक गए जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। 
6. कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में भारत के पहले और दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 110 छक्के लगाए हैं। इनके बाद मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल 103 छक्कों से साथ शीर्ष पर हैं। 
7. न्यूजीलैंड से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए और रॉस टेलर ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।