• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Allrounder Shardul undergoes right ankle surgery in London
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 जून 2024 (13:52 IST)

3 महीने नहीं खेल पाएगा अब यह भारतीय क्रिकेटर, लंदन में हुई सर्जरी

Shardul Thakur के पैर की लंदन में सर्जरी हुई, तीन महीने के लिए बाहर

3 महीने नहीं खेल पाएगा अब यह भारतीय क्रिकेटर, लंदन में हुई सर्जरी - Allrounder Shardul undergoes right ankle surgery in London
Shardul Thakur Surgery : भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पैर की बुधवार को सर्जरी हुई और संभावना है कि वह कम से कम तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहेंगे।
 
इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सर्जरी के बाद की तस्वीर साझा की जिसका शीर्षक था, ‘‘ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ।’’
 
यह उनके पैर की दूसरी सर्जरी है। इससे पूर्व पांच साल पहले 2019 में भी उनके पैर की सर्जरी हुई थी।
 
इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोट फिर से उभर आई थी। हालांकि वह पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करने में सफल रहे और मुंबई को अपना 42वां खिताब जीतने में मदद की। उन्होंने खिलाड़ियों के उभरने और तैयारी के लिए पर्याप्त समय के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मैचों के बीच लंबे ब्रेक का अनुरोध किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग के हाल में संपन्न सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए उन्होंने नौ मैच में 9.75 की इकोनॉमी रेट से केवल पांच विकेट लिए।
 
शारदुल बीसीसीआई के ग्रेड सी के वार्षिक अनुबंध धारक हैं इसलिए उनके इलाज का खर्च बोर्ड द्वारा वहन किया गया।
 
जहां तक ​​उनकी वापसी का सवाल है तो इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना ​​है कि ट्रेनिंग पर वापस आने में करीब तीन महीने लगेंगे।
 
संभावना है कि वह आगामी घरेलू सत्र से पहले या ठीक उसी समय वापसी कर सकते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Arshdeep Singh गेंदबाजी में तो बरपा ही रहे हैं कहर लेकिन अब बल्लेबाज बनने की पूरी तयारी