• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A low profile fella to be the successor of Jay Shah as BCCI secy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2025 (18:54 IST)

BCCI में जय शाह की जगह लेने वाला है यह अनजाना सा नाम

BCCI secretary बनेंगे सैकिया, भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा

BCCI में जय शाह की जगह लेने वाला है यह अनजाना सा नाम - A low profile fella to be the successor of Jay Shah as BCCI secy
देवजीत सैकिया ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जबकि प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया। ये दोनों अधिकारी अपनी भूमिकाओं में नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है क्योंकि आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

दूसरी ओर सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।

शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था।बोर्ड की वेबसाइट पर चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आवेदन शनिवार शाम चार बजे तक दाखिल किए जा सकते थे और सिर्फ सैकिया और भाटिया ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। (भाषा)