‘क्रिकेट कम्युनिटी’ तैयार करने की कोशिश
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ब्रिटेन की एक कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘क्रिकेट कम्युनिटी’ तैयार करने की कोशिश में है, जिसके लिए क्रिकेट मैदानों के आसपास 12 रिहायशी क्षेत्र बनाए जाएंगे।‘गार्डियन’ के मुताबिक रीयल स्टेट कंपनी एंग्लो इंडियन क्रिकेट के मक्का लॉर्डस की तर्ज पर क्रिकेट अकादमियों को ध्यान में रखकर बनी 12 रिहायशी परियोजनाओं के प्रचार के लिए एमसीसी के नाम और भारत में खेल की लोकप्रियता को भुनाने की रणनीति को अंतिम रूप देने के करीब है।इस योजना के तहत क्रिकेट अकादमियों को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए जाएंगे, जिसमें रिहायशी परिसर, शॉपिंग माल, अस्पताल और होटल शामिल हैं।समाचार पत्र ने एंग्लो इंडियन के अध्यक्ष साइमन रीड के हवाले से कहा अत्याधुनिक ट्रेनिंग सुविधाओं से युक्त एक पूर्ण क्रिकेट मैदान और ट्रेनिंग अकादमी पूरे समुदाय के लिए उपलब्ध रहेगी और यह परियोजना का अहम बिंदु होगा। (भाषा)