गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , बुधवार, 31 अगस्त 2011 (23:01 IST)

सुरेश रैना टीम इंडिया के उप-कप्तान

सुरेश रैना टीम इंडिया के उप-कप्तान -
भारतीय खिलाड़ियों के लिए वाटरलू साबित हो रहे इंग्लैंड दौरे से चोटिल खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने की कड़ी में ओपनर गौतम गंभीर का नाम शामिल हो गए हैं। उनकी जगह हरफनमौला रवीन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि सुरेश रैना टीम के उप-कप्तान होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद गंभीर को आराम दिया गया है। गंभीर की जगह टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा को शामिल किया गया है, जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। जडेजा ने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। रैना को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान केविन पीटरसन का कैच पकड़ने की कोशिश करते समय सिर में चोट खा बैठे गंभीर अपनी हालत में कोई सुधार न होने के कारण बुधवार या गुरुवार को स्वदेश लौट जाएंगे।

गंभीर की चोट में तो ज्यादा सुधार नहीं बताया जाता है लेकिन उनके लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनकी आंखें बिल्कुल ठीक है। सिर में चोट लगने के बाद गंभीर ने धुंधला दिखाई देने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें मैनचेस्टर के एक नेत्र विशेषज्ञ को दिखाया गया था।

गंभीर से पहले हरभजन सिंह, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और ईशांत शर्मा चोटग्रस्त होकर स्वदेश लौट चुके हैं। इस दौरे में रुद्रप्रताप सिंह, वरुण एरोन और अजिक्य रहाणे क्रमश: जहीर, ईशांत और सहवाग की जगह ले चुके हैं। (वार्ता)