गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. लसित मलिंगा को ''गोल्डन बॉल''
Written By वार्ता

लसित मलिंगा को 'गोल्डन बॉल'

Lasith Malinga, Mumbai Indians | लसित मलिंगा को ''गोल्डन बॉल''
FILE
मुंबई इंडियंस के खौफनाक श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने पर गोल्डन बॉल के पुरस्कार से सम्मानिय किया गया। यही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट के 'मैन ऑफ द सिरीज' का पुरस्कार पर भी अपना नाम लिखवाया।

मलिंगा ने टूर्नामेंट में छह मैचों में 10 विकेट लिए। हालांकि कैरेबियाई टीम त्रिनिदाद टोबैगो के तेज गेंदबाज रवि रामपाल 12 और उनके ही टीम साथी सुनील नारायण 10 विकेट लिए थे लेकिन इन दोनों के कुल विकेटों में क्वालीफायर मुकाबलों का प्रदर्शन भी शामिल है। मलिंगा ने सभी विकेट मुख्य ड्रॉ में लिए।

टूर्नामेंट में मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन पर चार विकेट रहा। उन्होंने सेमीफाइनल में समरसेट के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनका औसत 11.70 रहा।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में मुंबई के ही अबु नशीम अहमद (8), समरसेट के कप्तान अल्फांसो थामस के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे जबकि मुंबई के ही कप्तान हरभजन सिंह ने सात विकेट लिए। (वार्ता/वेबदुनिया न्यूज)