• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 26 नवंबर 2011 (12:30 IST)

रणजी मैच में खेलेंगे जहीर खान

रणजी मैच में खेलेंगे जहीर खान -
भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ओडिशा के खिलाफ 29 नवंबर से कटक में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप चौथे दौर के मैच में खेलकर अपनी मैच फिटनेस आजमाएंगे। जहीर ने अगस्त में इंग्लैंड में एड़ी का ऑपरेशन कराया है।

जहीर को मुंबई की टीम में चुना गया है। वह सौराष्ट्र के खिलाफ छह से नौ दिसंबर तक राजकोट में होने वाला अगला रणजी मैच भी खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘जहीर को ओडिशा के खिलाफ मैच के लिए चुना गया है। वह सौराष्ट्र के खिलाफ अगला मैच भी खेलना चाहते हैं।’’

मुंबई टीम- वसीम जाफर (कप्तान), अंकित चव्हाण, जहीर खान, धवल कुलकर्णी, अजित अगरकर, अविष्कार साल्वी, रमेश पोवार, हिकेन शाह, अभिषेक नायर, निखिल पाटिल, सूर्यकुमार यादव, कौस्तुभ पवार, ओंकार गौरव, अखिल हर्वादकर और इकबाल अब्दुल्ला। (भाषा)