भारत की अंडर-19 में रोमांचक खिताबी जीत
आकाशदीप नाथ (55) के शानदार अर्द्धशतक के बाद मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत अंडर-19 ने श्रीलंका को मात्र पांच रन से हराकर चार देशों का अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। भारतीय टीम ने हालांकि 50 ओवर में 168 रन का सामान्य स्कोर खड़ा किया लेकिन गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से उसने श्रीलंकाई टीम को 46.5 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया। संदीप शर्मा ने श्रीलंका के आखिरी दो विकेट तीन गेंदों के अंतराल में चटकाते हुए भारत को यादगार जीत दिला दी।कप्तान उन्मुक्त चंद की अगुआई में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। हालांकि खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने जरूर उसे कुछ परेशानी में डाल दिया था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने निर्णायक मौकों पर संयम दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।संदीप शर्मा ने 9.5 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके जबकि रश कलारिया ने आठ ओवर में 34 रन पर तीन विकेट लिए। बाबा अपराजित को 31 रन पर एक विकेट और विकास मिश्रा को 42 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)