गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , गुरुवार, 1 सितम्बर 2011 (15:04 IST)

बिग बैश में खेल सकते हैं शेन वार्न

बिग बैश में खेल सकते हैं शेन वार्न -
स्पिन के बादशाह शेन वार्न ने कहा कि है कि वह ऑस्ट्रेलियाई ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट बिग बैश में खेलने पर विचार कर रहे हैं।

वार्न ने ‘द ऐज’ से कहा कि ऐसी संभावना है कि मैं शायद इसमें खेलूं। संभावना है कि मैं किसी स्तर पर ट्वेंटी-20 में लिप्त रहूं। अभी मैं कुछ व्यावसायिक अवसरों और प्रायोजकों के अलावा इन सब चीजों को पर विचार कर रहा हूं।

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने अपना आखिरी मैच इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था।
उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बैश में खेलने के लिए तीन टीमों से प्रस्ताव मिला है लेकिन उनकी मुख्य चिंता उनके बच्चे हैं। (भाषा)