• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ब्रिजटाउन , रविवार, 3 जून 2007 (21:12 IST)

फ्लेचर को समर्पित किया पीटरसन ने शतक

फ्लेचर को समर्पित किया पीटरसन ने शतक -
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के सुपर आठ लीग मैच में शनिवार को यहाँ लगाए शतक को अपनी टीम के कोच डंकन फ्लेचर को समर्पित किया।

पीटरसन ने कहा कि हमें खुशी है कि हम फ्लेचर और टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डीन कोनवे को जीत के साथ विदाई दे रहे हैं। मैं अपने इस शतक को फ्लेचर को समर्पित करता हूँ, जो लंबे समय तक हमारी रहनुमाई करते रहे। जिम्बॉब्वे के फ्लेचर आठ साल से इंग्लैंड के कोच थे, लेकिन इंग्लैंड के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पीटरसन के शतक की मदद से इंग्लैंड टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को एक गेंद बाकी रहते एक विकेट से हराने में कामयाब रहा। पीटरसन ने कहा कि यह हमारे लिए वाकई दुःखद हफ्ता है, जब फ्लेचर और कोनवे हमारा साथ छोड़ रहे हैं। हमें इस बात का संतोष रहेगा कि हम उन्हें जीत के साथ विदाई दे रहे हैं।

इंग्लैंड टीम के एक अन्य सदस्य पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि मैं नहीं समझता कि यह फ्लेचर के इस्तीफे के लिए सही समय था। वह हमेशा नए-नए विचारों को आजमाने और अपने काम को बहुत संजीदगी से लेने वाले कोच रहे हैं।

कोलिंगवुड ने कहा कि निस्संदेह ये सर्दियाँ हमारे लिए बहुत अच्छी नहीं रहीं, लेकिन इसके लिए फ्लेचर नहीं बल्कि हम खिलाड़ी जिम्मेदार थे। उन्होंने तो अपनी ओर से पूरी कोशिश की कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें।