गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पीसीबी की चयन समिति बर्खास्त
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , मंगलवार, 30 जून 2009 (21:05 IST)

पीसीबी की चयन समिति बर्खास्त

Pakistan Cricket Board Selection Committee | पीसीबी की चयन समिति बर्खास्त
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एजाज बट्ट ने बताया कि देश की जूनियर और सीनियर स्तर की चयन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।

बट्ट बताया कि चयन समिति जरूर भंग की गई है लेकिन वसीम बारी अंतरिम चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि चयन समिति के बारे में अंतिम रूप से कोई निर्णय लिए जाने तक अंतरिम समिति ही कार्य करेगी।

गौरतलब है कि श्रीलंका दौर के लिए भी टीम का चयन वसीम बारी के नेतृत्व वाली अंतरिम समिति ने ही किया था।