Last Modified: लंदन (भाषा) ,
शुक्रवार, 19 जून 2009 (21:49 IST)
टेलर की शानदार पारी से इंग्लैंड फाइनल में
क्लेयर टेलर की नाबाद 76 रन की आक्रामक पारी के दम पर इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए महिला ट्वेंटी 20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहाँ उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा।
जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने टेलर की 53 गेंद की नाबाद पारी और बेथ मोर्गन (46) के साथ उनकी 122 रन की मैच विजेता साझेदारी से तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
इंग्लैंड के यह जीत बेहद शानदार रही क्योंकि एक समय टीम काफी नाजुक मोड़ पर खड़ी थी लेकिन टेलर और मोर्गन के खूबसूरत स्ट्रोक्स की बदौलत उसने ऑस्ट्रेलियाको चारों खाने चित्त कर दिया। टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स मैदान पर फाइनल खेलेगी।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पोल्टन (31 गेंद में 39 रन), शैली निश्चके (25 गेंद में 37) और केरन रोल्टन (32 गेंद में 38) ने महत्वपूर्ण योगदान की मदद से पाँच विकेट पर 163 रन बनाकर प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।