• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित
Written By WD

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

Team India for Australia Tour | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित
अगले माह शुरू होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सिरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि हरभजन सिंह और युवराज सिंह का टीम में चयन नहीं हो सका।

चयनकर्ताओं ने सत्रह सदस्यीय टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी स्थान दिया है। वहीं प्रवीण कुमार की भी टीम में वापसी हुई है। चोट से उबरने के बाद जहीर खान को भी टीम में चुना गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी।

युवा तेज गेंदबाज उमेश यादव, वरुण आरोन के अलावा अजिंक्य रहाणे भी टीम में रहेंगे। रिद्दीमान साहा को अतिरिक्त विकेट कीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार है- एमएस धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, रिद्दीमान साहा, वरुण आरोन। (वेबदुनिया न्यूज)