मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (20:21 IST)

एक सप्ताह बाद लाहौर पहुंचेंगे वकार

एक सप्ताह बाद लाहौर पहुंचेंगे वकार -
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनूस ने पत्नी के बीमार होने के कारण लाहौर आना एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। वकार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित तेज गेंदबाजों के शिविर में भाग लेना था।

पीसीबी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की कि वकार 18 जुलाई तक ही पहुंच सकेंगे।

उन्होंने कहा उनकी पत्नी बीमार है, लिहाजा उन्होंने दस दिन और अवकाश मांगा है। उनके यहां पहुंचने तक शिविर अंतिम चरण में होगा। इसके बाद बल्लेबाजों, हरफनमौलाओं और स्पिनरों के लिए शिविर लगाया जाएगा। (भाषा)