• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. IIT JEE exam, JEE 2015
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (14:19 IST)

अगर आप जेईई की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें

अगर आप जेईई की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें - IIT JEE exam, JEE 2015
आईआईटी जेईई की प्रवेश परीक्षा की तिथि के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यह जरूरी बन जाता है कि स्टूडेंट्स अपनी तैयारी का जायजा ले सकें। इसके लिए जेईई-मेंस ने अपनी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट की सुविधा दी है।

इसमें सवालों से लेकर समय तक की लिमिटेशन है। इससे स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए बिल्कुल परफेक्ट बन सकेंगे। जेईई का ऑफलाइन एग्जाम 4 अप्रैल और ऑनलाइन 10 और 11 अप्रैल को होगा।
 
ऐसे करें मॉक टेस्ट : स्टूडेंट्स को जेईई-मेंस 2015 की वेबसाइट www.jeemain.nic in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर एक लिंक ओपन होगा जिस पर मॉक टेस्ट फॉर कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन दिया होगा। लिंक पर क्लिक करते ही रोल नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
 
अगर रोलनंबर या पासवर्ड नहीं भी है तो भी साइन इन का बटन क्लिक कर मॉक टेस्ट को कन्टिन्यू किया जा सकता है। एग्जाम की तरह ही मॉक टेस्ट में भी स्टूडेंट्स को 180 मिनट मिलेंगे। वहीं एक-एक करके सवाल आते जाएंगे जिनके ऑप्शन को क्लिक करने के बाद हर बार सेव करना होगा।
 
यह ऑनलाइन टेस्ट होता है और टाइम खत्म होने पर अपने आप टेस्ट पेपर क्लोज हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि निर्धारित समय में ही आप सारे सवालों को कर लें। मॉक टेस्ट से स्टूडेंट्स को यह अंदाजा हो जाएगा कि वह निर्धारित समय में कितने सवाल कर पा रहे हैं।