मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government Job Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (16:31 IST)

खुशखबर, सरकार जल्द ही करेगी 85,000 पदों पर भर्तियां

खुशखबर, सरकार जल्द ही करेगी 85,000 पदों पर भर्तियां - Government Job Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में कहा है कि तेलंगाना सरकार 85,000 सरकारी पदों पर भर्तियां करने के लिए जल्द ही कदम उठाएगी।
 
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन और शुभ अवसर पर मैं बेरोजगार युवकों को एक खुशखबरी देना चाहूंगा। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब तक 27,660 पदों पर की गई भर्तियों के अलावा 84,876 पदों पर भर्ती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन के समय यह वादा किया गया था कि 1  लाख नई नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन अब 1.12 लाख भर्तियां की जा रही हैं।
 
राव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गोलकुंडा किले पर राष्ट्र ध्वज फहाराया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ‘वर्ल्ड इंडस्ट्रियल फोरम’ में हिस्सा लेंगी। यह कार्यक्रम 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुकानदार पांच रुपए का नोट लेने से करे इंकार तो करें ये काम