• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. स्पाइसजेट का धमाका, घटाई टिकटों की कीमतें
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (17:26 IST)

स्पाइसजेट का धमाका, घटाई टिकटों की कीमतें

स्पाइसजेट का धमाका, घटाई टिकटों की कीमतें - स्पाइसजेट का धमाका, घटाई टिकटों की कीमतें
नई दिल्ली। स्पाइसजेट द्वारा कम किराए की पेशकश का सिलसिला जारी है। एयरलाइन ने एक और एकतरफा घरेलू रियायती किराए की पेशकश की है। इसके तहत 899 से 2,499 रुपए के किराए (सभी शुल्क शामिल) की पेशकश की गई है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग 26 अक्टूबर तक की जा सकती है, जबकि इस योजना के तहत यात्रा एक नवंबर से 15 दिसंबर तक की जा सकती है। छोटी दूरी की यात्राओं मसलन बेंगलूर-चेन्नई-कोच्चि मार्ग पर टिकट 899 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि बेंगलूर-गोवा मार्ग पर एकतरफा टिकट की दर 1,599 रुपए से शुरू होगी। शेष मार्गों पर शुरुआती किराया 2,499 रुपए होगा।

छुट्टियों वाले सत्र के दौरान भी विमान यात्रा के लिए अग्रिम बुकिंग काफी निचले स्तर पर है। स्पाइस जेट के इस कदम से यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रैवल पोर्टलों व एजेंटों को उम्मीद है कि स्पाइसजेट के बाद अन्य विमानन कंपनियां भी ऐसा कदम उठा सकती हैं।

एयरलाइंस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संजीव कपूर ने कहा कि स्पाइसजेट ने इस साल देश में विमान यात्रा का प्रतिमान बदल दिया है। कई बार कंपनी ने ट्रेन से भी सस्ते किराए की पेशकश की है। (भाषा)