• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sunil Mittal
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जुलाई 2017 (21:04 IST)

सुनील मित्तल को मिला 30 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज

सुनील मित्तल को मिला 30 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज - Sunil Mittal
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को वित्त वर्ष 2016-17 में 30.1 करोड़ रुपए का वार्षिक वेतन पैकेज मिला। यह पैकेज पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2015-16 में मित्तल का वेतन पैकेज 27.8 करोड़ रुपए था।

मित्तल को 5 साल के लिए पुन: कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हें 2016-17 में 20.13 करोड़ रुपए का वेतन, भत्ता मिला जबकि 9 करोड़ रुपए प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त हुए। इसके साथ 1 करोड़ रुपए के अन्य लाभ के साथ उनका कुल वेतन पैकेज 30.14 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल को बीते वित्त वर्ष में 9.28 करोड़ रुपए का पैकेज मिला, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने चीन से मुकाबले के लिए और सैनिक भेजे