गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jewels abhar collection launch, 30 percent discount on diamonds
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (19:23 IST)

रिलायंस ज्वेल का ‘आभार-कलेक्शन’ लांच, हीरे पर मिलेगी 30 प्रतिशत तक की छूट

रिलायंस ज्वेल का ‘आभार-कलेक्शन’ लांच, हीरे पर मिलेगी 30 प्रतिशत तक की छूट - Reliance Jewels abhar collection launch, 30 percent discount on diamonds
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां तरह तरह की डील ऑफर कर रही हैं। रिलायंस ज्वेल ने भी इस मौके पर एक नया नवेला ‘आभार कलेक्शन’ लॉन्च किया है। इस कलेक्शन की खूबी है इसका डिजाइन, जिसका थीम लालटेन से लिया गया है। लालटेन जो पुराने समय में घरों को रोशन किया करती थी।
 
आभार-कलेक्शन में 3 से 15 ग्राम सोने और हीरे के काम से बने 54 बेहतरीन डिजाइनों को शामिल किया गया है। कान में पहने जाने वाली झुमकियां और चांद-बाली महिलाओं को खासी पसंद आ रही हैं। अपनी सालगिरह मना रही कंपनी का मानना है कि लालटेन-थीम ग्राहकों के जीवन में भी रोशनी भर देगी।
 
आभार कलेक्शन के साथ रिलायंस ज्वेल ने ग्राहकों के लिए कुछ छूट भी देने की घोषणा की है। 31 अगस्त तक ग्राहकों को सोने के आभूषणों की मैकिंग पर 30 प्रतिशत की छूट तो मिलेगी ही साथ ही हीरो की कीमत पर भी 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के नियमों का भी रिलायंस ज्वेल शोरूम्स में सख्ती से पालन किया जा रहा है।
 
आभार कलेक्शन पर बोलते हुए रिलायंस ज्वेल्स के प्रवक्ता ने कहा कि आभार कलेक्शन को आधुनिक भारतीय महिलाओं की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस कलेक्शन के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य लालटेन से प्रेरित आभार कलेक्शन के लांच के माध्यम से आशा और सकारात्मकता पैदा करना है। हमें उम्मीद है कि हमारे ग्राहक इस खूबसूरत संग्रह को पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें
Coronavirus Effect: स्वतंत्रता दिवस पर घर से online speech कैसे दें, Easy Tips