शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys Share
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (15:05 IST)

36 साल बाद! इन्फोसिस फिर से खरीदेगी 13300 करोड़ के शेयर

36 साल बाद! इन्फोसिस फिर से खरीदेगी 13300 करोड़ के शेयर - Infosys Share
विशाल सिक्का के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देने के अगले दिन ही इन्फोसिस के बोर्ड ने शेयर बाय बैक प्लान को मंजूरी दे दी। शनिवार को हुई इन्फोसिस बोर्ड की मीटिंग में निवेशकों से शेयर खरीदकर उन्हें कुल 13,000 करोड़ रुपए लौटाने का ऐलान किया गया। 
 
कंपनी अब निवेशकों से प्रति शेयर 1,150 रुपए की दर से कुल 11.3 करोड़ शेयर वापस ले लेगी। कंपनी के 36 साल के इतिहास में पहली बार मंजूर हुए बाय बैक प्लान के शेयरों की यह संख्या कंपनी की कुल इक्विटी की 4.92 प्रतिशत के बराबर है। 
 
यह बायबैक टोटल पेड-अप इक्विटी कैपिटल और कंपनी के फ्री रिजर्व्स का 20.51 प्रतिशत है। शुक्रवार को बीएसई की क्लोजिंग के समय की कीमत 923.10 पर 25 प्रतिशत प्रीमियम लगाकर एक शेयर की कीमत 1,150 रुपए रखी गई है।