नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनियम दर में परिवर्तन के अनुरूप आज मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम एक पैसा और डीजल के दाम 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। इसमे राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) शामिल नहीं है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने बताया कि दिल्ली में वैट सहित पेट्रोल दो पैसे और डीजल 52 पैसे महंगा होगा। इस प्रकार आज आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 68.07 रुपए की जगह 68.09 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 56.83 रुपए की जगह 57.35 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। (वार्ता)