32 दिन में 18 बार बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए कितने बढ़े दाम...
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम 2 दिन के ठहराव के बाद एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। गत 04 मई से अब तक 18 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 14 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.36 रुपए तथा डीजल 4.93 रुपए महंगा हो चुका है।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 100.98 रुपए और डीजल 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 92.99 रुपए प्रति लीटर बिका।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 28 पैसे बढ़ी। यहां एक लीटर पेट्रोल 94.76 रुपए और एक लीटर डीजल 85.66 रुपए का हो गया।
कोलकाता में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.76 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 88.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी। वहां एक लीटर पेट्रोल 96.23 रुपए और एक लीटर डीजल 90.38 रुपए का मिला।
लेह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी पेट्रोल 100 रुपए पार : राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद लेह, आंध्र प्रदेश के लगभग सभी जिलों तथा तेलंगाना के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम को छोड़कर सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। तेलंगाना के अदिलाबाद (100.57 रुपए) और निजामाबाद (100.17 रुपए) में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गया है। लेह में पेट्रोल 100.43 रुपए प्रति लीटर है।