सोना 220 रुपए टूटा, चांदी 150 रुपए उतरी
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर सोमवार को घरेलू बाजार में भी दिखा जिससे दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए टूटकर 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 150 रुपए लुढ़ककर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु के साथ ही सफेद धातु पर भी दबाव देखा गया। सोना हाजिर 6.65 प्रतिशत फिसलकर 1317.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा में भी गिरावट का रुख रहा।
इस दौरान चांदी 0.04 प्रतिशत गिरकर 16.40डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)