शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices strengthened
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (17:18 IST)

सोना और हुआ महंगा, दाम 40 हजार के पार

सोना और हुआ महंगा, दाम 40 हजार के पार - Gold prices strengthened
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग खत्म होने के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना 435 रुपए की तेजी से 2 माह के बाद 40 हजार से ऊपर निकल गया जबकि चांदी 410 रुपए चमककर 48 हजार रुपए के पार हो गई।
सोना स्टैंडर्ड 435 चढ़कर 40,145 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी में भी काफी तेजी देखी गई और वह 410 रुपए की तेजी लेकर 48,100 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। 5 सितंबर के बाद यह पहली बार है, जब सोना 40 हजार के पार पहुंचा है। 5 सितंबर को सोना 40,470 रुपए तक पहुंचा था।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना हाजिर 0.50 डॉलर चढ़कर 1,512.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर प्रति औंस घटकर 1,511.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में मामूली तेजी रही। चांदी हाजिर 0.005 डॉलर चढ़कर 18.75 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
ये भी पढ़ें
बाजार में रही लगातार 6ठे दिन तेजी, बढ़त में रहे सेंसेक्स और निफ्टी