• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना 52200 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी चमककर 67093 रुपए प्रति किलो हुई
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (15:57 IST)

सोना 52200 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी चमककर 67093 रुपए प्रति किलो हुई

Gold Silver Price | सोना 52200 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी चमककर 67093 रुपए प्रति किलो हुई
नई दिल्ली। पीली धातु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गत दिवस रही भारी गिरावट के बीच घरेलू बाजार में सोने में गुरुवार को नरमी रही जबकि चांदी की चमक बढ़ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में गुरुवार को सोना वायदा 54 रुपए यानी 0.10 प्रतिशत फिसलकर 52,200 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना मिनी भी 123 रुपए यानी 0.23 फीसदी लुढ़ककर 52,382 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद गुरुवार को सोने में तेजी रही। सोना हाजिर 0.6 प्रतिशत मजबूत होकर 1,929.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 1,900 डॉलर से नीचे उतर गया था। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के 0.30 प्रतिशत टूटने से पीली धातु को बल मिला है।
 
भविष्य में कीमतों में गिरावट की आशंका के कारण दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.2 प्रतिशत लुढ़ककर 1,944.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.8 फीसदी उछलकर 25.76 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
एमसीएक्स में चांदी वायदा 340 रुपए यानी 0.51 प्रतिशत चमककर 67,093 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी मिनी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 67,115 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छगन भुजबल बोले, पार्थ पवार राजनीति में नए व उनकी मांग का कोई महत्व नहीं