• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Business News, Flipkart, Amazon, Online shopping
Written By

क्या फ्लिपकार्ट के नंबर वन पर काबिज हुई एमेजन?

क्या फ्लिपकार्ट के नंबर वन पर काबिज हुई एमेजन? - Business News, Flipkart, Amazon, Online shopping
ऐसा लग रहा है जैसे भारत की लार्जेस्ट ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपना नंबर वन स्टेट्स अपनी प्रतिद्वंदी फर्म और तेजी से बढ़ रही एमेजन.कॉम की इंडियन यूनिट को गंवाने वाली है। एमेजन जुलाई में फ्लिपकार्ट से आगे निकल चुकी है। 
भारत में सिर्फ तीन साल के भीतर ही एमेजन (एमेजन सेलर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड) ने फ्लिपकार्ट को कुल बिक्री के मामले में जुलाई में पीछे छोड़ दिया। फ्लिपकार्ट की जुलाई महीने में कुल बिक्री 2,000 करोड़ से कम थी जबकि एमेजन की 2,000 करोड़ से अधिक, यह कहना है ऐसे पांच लोगों का जो दोनों कंपनियों के सेल्स फिगर से वाकिफ हैं। 
 
स्नेपडील (जैस्पर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड) की जुलाई माह में बिक्री मोटे तौर पर 600 करोड़ रही जो पिछले साल कंपनी द्वारा साल के अंत तक कर ली गई बिक्री में 50 प्रतिशत से भी अधिक गिरावट है। यह कंपनी से जुड़े दो लोगों की रिपोर्ट पर आधारित है। ये आंकड़े सिर्फ जुलाई महीने के लिए हैं और दोनों कंपनियों के बीच आगे निकलने की जद्दोजहद फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही। (एजेंसियां)