इन्फोसिस की स्थिति मजबूत-निलेकणि
सॉफ्टवेयर निर्यातक इन्फोसिस ने कहा कि कंपनी हर तिमाही में 25 करोड़ डॉलर की मुक्त नकदी पैदा करती है और वह नरमी के दौर का उपयोग अपने कारोबार को बेहतर करने में करेगी।सीएनएन को दिए गए साक्षात्कार में इन्फोसिस के सह-अध्यक्ष नंदन निलेकणि ने कहा इन्फोसिस की स्थिति बहुत मजबूत है। हमारे पास दो अरब डॉलर की नकदी है। हम हर तिमाही में 25 करोड़ डॉलर की मुक्त नकदी पैदा करते हैं।हालाँकि निलेकणि ने कहा कि आने वाले वित्त वर्ष में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण कंपनी की वृद्धि दर डॉलर के लिहाज से तीन से छह फीसदी कम हो सकती है।उन्होंने कहा कि हम इन चीजों के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्राहकों की प्रतिक्रिया के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे ग्राहक जागरूक हैं। वे अभी भी इंतजार कर रहे हैं और हालात पर नजर रख रहे हैं कि रिकवरी कब और कैसे होगी। मुझे लगता है कि वे बहुत समझ बूझकर आईटी पर खर्च करते हैं।उन्होंने कहा कि ग्राहक लगातार स्थितियों पर नजर रख रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं मालूम कि यह संकट कब तक चलेगा।