लखीमपुर में धरने पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, पत्रकार कश्यप के परिजनों से मिले
लखनऊ। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों हुई हिंसा में मारे पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए।
लखीमपुर में सिद्धू ने पत्रकार के परिजनों से बातचीत की। इसके बाद वहीं मौन धारण कर धरने पर बैठ गए। इस वरिेष्ठ अधिकारी सिद्धू को मनाने में जुटे रहे।
सिद्धू ने कहा कि जब तक केन्द्रीय मंत्री मिश्रा के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती या वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां अनशन पर बैठा रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद में पूरी तरह मौन रहूंगा और किसी से कोई बातचीत नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि यहां जो भी देखा है वो दिल दहलाने वाला है।
सिद्धू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन भरपाई पैसों से नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखीमपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है।