इस बार खास है करवाचौथ, 12 साल बाद बन रहा है महासंयोग
करवाचौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है, जिसमें चंद्रदर्शन और पूजन के बाद ही पूर्ण माना जाता है। हर साल करवाचौथ एक जैसा ही होता है, लेकिन इस बार यह व्रत कुछ खास है। क्योंकि इस बार करवाचौथ पर विशेष महासंयोग बन रहा है।
दरअसल इस साल करवाचौथ पर अमृतसिद्धि योग बन रहा है। खास बात यह है कि इस साल करवाचौथ पर शनिवार के दिन रोहिणी नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। यह संयोग सौभाग्यदायक है और सुहागन महिलाओं के लिए इस समय चंद्रदर्शन और पूजन का विशेष फल देने वाला है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनिवार को रात 8.21 बजे चंद्रोदय होगा। जिसके बाद सुहागन महिलाएं चंद्रदर्शन और पूजन के बाद जल ग्रहण कर व्रत का समापन करेंगी।