• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Twitter, Whatsapp
Written By

ट्‍विटर पर व्हाट्‍सएप जैसे फीचर

ट्‍विटर पर व्हाट्‍सएप जैसे फीचर - Twitter, Whatsapp
आज का युवा सोशल मीडिया पर अपना वक्त बिताता है। अधिकांश युवा व्हाट्सएप पर चै‍ट करके व्यस्त रहते हैं। अभी तक ट्‍विटर पर 140 शब्दों पर ही ट्वीट कर सकते थे। इसे ध्यान में रखते हुए सोशल मैसेजिंग साइट ट्वीटर ने भी ग्रुप मैसेज सर्विस लांच कर दी। अब ट्‍विटर यूजर अब अपने अकाउंट से दोस्तों के साथ चैट कर सकेंगे। इसमें 20 लोगों का ग्रुप बनाकर यह चैट की जा सकती है।  इसके अलावा ट्‍विटर ने एक वीडियो सर्विस भी लॉन्च की है। इसमें यूजर 30 सेकंड तक का वीडियो भेज सकेंगे।
कैसे करें :  ट्‍विटर मोबाइल वीडियो कैमरा और इनलाइन एडिटिंग की मदद से यूजर 30 सेकंड तक के वीडियो कैप्च्योर कर उन्हें शेयर कर सकते हैं। वीडियो ऑटोप्ले नहीं होंगे बल्कि उन्हें चलाने के लिए यूजर को क्लिक करना होगा। इसमें प्राइवेसी मैसेजिंग सर्विस के अंतर्गत ग्रुप के लोगों से भी बात कर सकते हैं।
 
शाहरुख बनें पहले यूजर :  इस फीचर को उपयोग करने वाले शाहरुख पहले भारतीय बने।  किंग खान शाहरुख खान ने अपने मोबाइल से वीडियो शूट किया और उसे ट्‍विटर पर शेयर किया। शाहरुख इस वीडियो में अपने फैन्स से बात करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने कहा कि ट्विटर हमेशा ही बेहतरीन फ़ीचर लाता रहा है और मुझे खुशी होती है कि वह उसे बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगते हैं। मोबाइल वीडियो कैमरा एक बेहतरीन फ़ीचर है और मैं इसका इस्तेमाल करता रहूंगा।