गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio, Mukesh Ambani, Telecom compan
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (21:48 IST)

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार : मुकेश अंबानी

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार :  मुकेश अंबानी - Reliance Jio, Mukesh Ambani, Telecom compan
मुंबई। नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या कुछ ही महीनों में 10 करोड़ को लांघ गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां नासकाम के एक कार्य्रकम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जियो की शुरआत के समय हमने खुद ही यथाशीघ्र 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा। हमने भी नहीं सोचा था कि यह तो कुछ ही महीनों में हासिल हो जाएगा। 
कंपनी ने अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत 5 सितंबर 2016 को की थी। इस तरह से उसने वाणिज्यिक परिचालन के 160 दिन पूरे कर लिए हैं। अंबानी ने कहा कि ‘आधार’ के बलबूते पर कंपनी हर दिन 10 लाख ग्राहक जोड़ पा रही है जो कि पहले इस उद्योग में कभी नहीं हुआ। कंपनी आधार आधारित ईकेवाईसी से कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही पांच करोड़ ग्राहक का आंकड़ा लांघ कर रिकॉर्ड बनाया था। रिलायंस जियो के पास 4जी आधारित दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने का लाइसेंस है और फिलहाल वह अपनी सभी सेवाओं की मुफ्त पेशकश कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में 65.5, उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान