• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. mobile sales
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (18:42 IST)

2015 में घटेगी मोबाइल, टैबलेट की बिक्री

2015 में घटेगी मोबाइल, टैबलेट की बिक्री - mobile sales
मुंबई। लोगों की आदत में शामिल हो चुके कम्प्यूटर, टैबलेट, मोबाइल फोन और अल्ट्रामोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कुल वैश्विक बिक्री वर्ष 2015 में उपकरणों को बदलने को लेकर होने वाली दुविधा के कारण इसके पिछले वर्ष के मुकाबले एक प्रतिशत घटकर 239.5 करोड इकाई पर आ सकती है।
शोध सलाह देने वाली कंपनी गार्टनर की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2014 में वैश्विक स्तर पर इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री 241.9 करोड़ इकाई रही थी, जिसके वर्ष 2015 में करीब एक प्रतिशत कम होकर 239.5 करोड़, वर्ष 2016 में 245.9 करोड़ और इसके अगले वर्ष में 252.1 करोड़ इकाई रह सकती है।
 
गार्टनर के शोध निदेशक रंजीत अटवाल ने कहा कि “सभी श्रेणी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बदलने की गतिविधि में कमी आई है। इनके इस्तेमालकर्ता उपकरणों को जीवन भर रखना चाहते है और इन्हें नहीं बदलने का फैसला कर रहे हैं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015 में कंप्यूटरों की बिक्री पहले के 31.4 करोड़ इकाई से 7.32 प्रतिशत घटकर 29.1 करोड़ इकाई और अल्ट्रामोबाइल (टैबलेट एवं क्लैमशेल्स) की बिक्री 22.6 करोड़ के मुकाबले 11.94 प्रतिशत कम होकर 19.9 करोड़ पर आ सकती है। वहीं, मोबाइल फोन की बिक्री पहले के 187.9 करोड़ इकाई के मुकाबले 1.4 प्रतिशत बढ़कर 190.5 करोड़ इकाई और स्मार्टफोन की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान भारत और इंडोनेशिया सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उभरते बाजार वाले देशों में इन उपकरणों की बिक्री में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जबकि वृहद् चीन में यह तीन प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। (वार्ता)