मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Know what is special in the upgraded features of Telegram
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (22:39 IST)

टेलिग्राम के अपग्रेडेड फीचर्स आपको आएंगे पसंद, जानिए क्या है खास...

टेलिग्राम के अपग्रेडेड फीचर्स आपको आएंगे पसंद, जानिए क्या है खास... - Know what is special in the upgraded features of Telegram
हाल ही में टेलिग्राम ने iOS और Android प्लेटफॉर्मस के लिए कमाल के फीचर्स लॉन्च किए हैं। Power Saving Mode,  Auto-Send Invite Links, Read Time in Small Groups, Granular Speed Track आदि फीचर्स के साथ टेलिग्राम को  अपडेट किया गया है।

1. पावर सेविंग मोड : इस फीचर के जरिए टेलिग्राम के एनिमेशंस और लाइटवेट इफेक्टस को डिसेबल कर मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाई जा सकती है। बैटरी परसेंटेज कम होने पर पावर सेविंग मोड खुद-ब-खुद ऑन हो जाता है। आप इंडिविजुअल टोगल्स की मदद से स्पेशल इफेक्ट्स को बंद कर सकते है। इतना ही नहीं, iOS युजर्स पावर सेविंग सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड अपडेट्स को सीमित कर सकते हैं।

2. ग्रेन्युलार प्लेबैक स्पीड : सालों से टेलिग्राम के उपभोक्ता वीडियो, पोडकास्ट्स, वोइस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड 2x तक तेज कर सकते थे। अब और भी ज्यादा फ्लेक्जिबिलि‍टी के साथ 0.2x–2.5x की स्पीड बदल सकते हैं।

3. रीड टाइम इन स्मॉल ग्रुप्स : इस फीचर से यूजर को पता लग सकता है कि उसके मैसेज को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किस वक्त पढ़ा गया था। यह फीचर केवल 100 मेंबर वाले छोटे ग्रुप्स के लिए ही उपलब्ध है। यह फीचर आपके मैसेज के 'seen' होने का समय दर्शाएगा।

4. ऑटो-सेंड इंवाइट लिंक्स : टेलिग्राम के इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप्स में कौन जोड़ सकता है। लोगों को अपने ग्रुप में जोड़ने के लिए एड मेंबर्स के ऑपशन पर जाकर, अकाउंट्स सिलेक्ट कर उन्हें सीधे इनवाइट लिंक भेज सकते हैं। इनवाइट लिंक्स आपको चेट्स का प्रिव्यू भी दिखाएगी।

5. iOS के लिए बेहतर फोल्डर सपोर्ट : iOS यूजर्स अब केवल एक ही बार में सारे फोल्डर्स के चेट्स को 'read' मार्क कर सकते हैं। मैसेज फॉरवर्ड करते समय इन फोल्डर्स का इस्तेमाल सही चेट ढूंढने में किया जा सकता है। इस फीचर को टेलिग्राम अपने नेक्सट अपडेट में एनड्राइड यूजर्स के लिए भी लाएगा।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ITBP के रिटायर्ड जवान ने खुद को मारी गोली