शनिवार, 14 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. indian Railway
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (16:25 IST)

बदलेगी रेल, मिलेगी यह पसंदीदा सुविधा

बदलेगी रेल, मिलेगी यह पसंदीदा सुविधा - indian Railway
नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधाओं और सेवा में सुधार को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों के मनपसंद बिस्तरों के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसमें उसके रंग और पसंदीदा डिजाइन के साथ साफ-सफाई और स्वच्छता से जुड़े सभी पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाएगा।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट - डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडियनरेलवेज डॉट जीओवी डॉट इन पर ट्रेन से यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले बिस्तर से जुड़ी चीजों जैसे कि चादर, तौलिया, तकिया और कंबलों पर विस्तृत प्रश्नावली डाली है।
अगले पन्ने पर, ऑनलाइन बता सकेंगे अपनी पसंद...
 

मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इसके लिए ऑनलाइन प्रारूप 17 अगस्त तक भरा जा सकता है। इस सर्वेक्षण में पूछे गए सवालों में बिस्तर से जुड़े सभी पहलुओं को शामिल किया गया है जैसे कि इसकी साफ-सफाई और स्वच्छता की हालत, पसंदीदा रंग, पसंदीदा आकार, पसंदीदा डिजाइन, पसंदीदा कपड़े, संभावित कीमत इत्यादि। 
भारतीय रेल ने बिस्तरों की गुणवत्ता, डिजाइन और इससे संबंधित मामलों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। सर्वेक्षण को एनआईएफटी की सलाह से डिजाइन किया गया है। सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों से इसमें मदद मिलेगी।  (भाषा)