• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 नवंबर 2015 (11:42 IST)

4जी हैंडसेट बाजार में एप्पल का दबदबा

4जी हैंडसेट बाजार में एप्पल का दबदबा - Apple
नई दिल्ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की देश के 1.48 करोड़ इकाई के 4जी हैंडसेटों के बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी है। नोकिया नेटवर्क्‍स के अध्ययन के अनुसार देश में ये हैंडसेट सभी महत्वपूर्ण फ्रीक्वेंसी में सक्रिय हैं।
शीर्ष 15 4जी माडलों में पहले दो स्थान पर एप्पल के उपकरण आईफोन और आईपैड हैं। अध्ययन के अनुसार आईफोन 5एस तथा आईफोन6 उपकरण 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 4जी को समर्थन करते हैं। इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 10.46 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत है।
 
भारत में एयरटेल 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 4जी सेवाएं दे रही है। अन्य कंपनियों ने अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं की हैं। लेनोवो का ए6000 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में कनेक्टिड उपकरण में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईफोन के बाद है।  सैमसंग का गैलेक्सी ए5 चौथे स्थान पर है। नोकिया नेटवर्क्‍स के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यह आंकड़े बिक्री के बारे में नहीं हैं, सिर्फ उन उपकरणों के बारे में हैं जो नेटवर्क पर सक्रिय हैं। (भाषा)