सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Airtel paid Rs 15519 crore to the Department of Telecommunications ahead of time
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (18:53 IST)

Airtel ने दूरसंचार विभाग को समय से पहले किया 15519 करोड़ रुपए का भुगतान

Airtel ने दूरसंचार विभाग को समय से पहले किया 15519 करोड़ रुपए का भुगतान - Airtel paid Rs 15519 crore to the Department of Telecommunications ahead of time
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2014 की नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम से संबंधित 15,519 करोड़ रुपए की राशि सरकार को भुगतान कर दी है। कंपनी को यह राशि देने के लिए मोहलत मिली थी, लेकिन उसने समय से पहले ही इसका भुगतान कर दिया है।

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2014 की नीलामी में 19,051 करोड़ रुपए में 128.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम (टेलीनॉर स्पेक्ट्रम सहित) का अधिग्रहण किया था।

कंपनी का अनुमान है कि दूरसंचार विभाग को समय से पहले भुगतान करने से ब्याज के रूप में उसे 3,400 करोड़ रुपए की बचत होगी। एयरटेल ने कहा कि उसने समय से पहले 15,519 करोड़ रुपए का भुगतान कर टाली गई पूरी देनदारी का निपटान कर दिया है।

बयान में कहा गया, यह राशि सालाना किस्त के रूप में वित्त वर्ष 2026-2027 से 2031-2032 तक देय थी। इस पर 10 प्रतिशत ब्याज देना था...। एयरटेल ने कहा कि वह एक मजबूत और कुशल पूंजी संरचना की दिशा में लगातार काम कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बदमाशों ने महिला को रोड पर घसीटा, एक आरोपी गिरफ्तार