Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (20:40 IST)
नोकिया, सीमेन्स, भारती के बीच करार
नोकिया सीमेन्स नेटवर्क्स लिमिटिड (एनएसएन) और भारती एयरटेल ने नेटवर्क विस्तार के लिए 90 करोड डॉलर यानी लगभग 3600 करोड़ रुपए के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के अनुसार एनएसएन दो वर्षों में भारती एयरटेल के नेटवर्क तथा तीन वर्षों में इंटरनेशनल कॉलिंग कार्ड प्रीपेड सेवा का विस्तार करेगी। अनुबंध में बेस स्टेशनों के लिए उपकरण और प्रणाली स्थापित करने (नेटवर्क योजना) कार्यान्वयन और परियोजना प्रबंधन और लाजिस्टिक्स शामिल है।
एनएसएन आठ सर्किलों में लगभग 22 हजार जीएसएम बेस स्टेशन साइट के साथ जीएसएम नेटवर्क का विस्तार करेगी। इसके अलावा 18 लाख नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) पोर्ट के साथ राष्ट्रीय लंबी दूरी और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग कार्ड प्रीपेड सेवा की क्षमता 45 लाख नए ग्राहकों के साथ बढ़ाई जाएगी।
भारती एयरटेल के अध्यक्ष मनोज कोहली और एनएसएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साइमन बेरेसफोर्ड विली ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस मौके पर कोहली ने कहा कि भारती एयरटेल अपने मोबाइल और फिक्स नेटवर्क के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार कार्यक्रम शुरु कर रही है। इसी क्रम में एनएसएन से समझौता किया गया है।