शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Faf Du Plessis reflects on enthralling experience as counterpart of Virat Kohli on pitch
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2024 (17:51 IST)

फैफ डु प्लेसिस ने माना कि विराट के साथ बल्लेबाजी करने में जो एडवेंचर है वह और कहां

विराट के साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय: आरसीबी कप्तान डुप्लेसी

फैफ डु प्लेसिस ने माना कि विराट के साथ बल्लेबाजी करने में जो एडवेंचर है वह और कहां - Faf Du Plessis reflects on enthralling experience as counterpart of Virat Kohli on pitch
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी का कहना है कि विराट कोहली अपनी ऊर्जा से टीम के प्रत्येक सदस्य को स्फूर्ति से भर देते हैं जो मैदान पर उनके शानदार प्रदर्शन का राज है।डुप्लेसी मैदान के बाहर भी इस भारतीय सुपरस्टार से काफी प्रभावित हैं क्योंकि दोनों की पसंद मिलती जुलती है।

कोहली ने 2021 सत्र के अंत में कप्तानी से हटने का फैसला किया था जिसके बाद डुप्लेसी को टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव अविश्वसनीय होता है।

डुप्लेसी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘उनके साथ बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय है।  मैं जिनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं, वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल है। वह क्रीज पर मुझे काफी ऊर्जा से भर देते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से हमेशा ऊर्जा से भरा रहता है, वह शानदार है। पता नहीं मैदान पर कैच लपकते हुए वह इतनी ऊर्जा कैसे बरकरार रह पाता है। हम दोनों बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हम टीम के लिए अच्छे कैच लपकें। ’’

कोहली भले ही अब कप्तान नहीं हों लेकिन उनकी सुझाव और क्षेत्ररक्षण करने वाली इकाई की ऊर्जा को बढ़ाने में उनकी भूमिका के डुप्लेसी मुरीद हैं।दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह क्षेत्ररक्षकों का सजाने में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है। जहां तक टीम का संबंध है तो वह काफी चीजों में अगुआई करता है लेकिन क्षेत्ररक्षण ऐसा विभाग है जहां वह मैदान में लय तय करता है और ऊर्जा भरता है। ’’

मैदान के बाहर भी कोहली से डुप्लेसी काफी प्रभावित होते है, उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों खाना पसंद करते हैं और हम अपने फैशन पर भी काफी बातें करते हैं। हम जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, उसके लिए एक दूसरे को फोटो भेजते हैं। लेकिन घड़ियों के मामले में तो वह शानदार है जिनके लिए वह जुनूनी है। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
IOA ने कुश्ती की तदर्थ समिति को भंग किया, WFI ने जिम्मा संभाला