• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rinku Singh predicted the outcome of his innings way too early
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मई 2022 (15:48 IST)

सच हुई राणा को बताई गई रिंकू की भविष्यवाणी, हथेली पर लिख दिया था 'बनूंगा मैन ऑफ द मैच'

सच हुई राणा को बताई गई रिंकू की भविष्यवाणी, हथेली पर लिख दिया था 'बनूंगा मैन ऑफ द मैच' - Rinku Singh predicted the outcome of his innings way too early
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में रिंंकू सिंह ने गजब की परिपक्वता दिखाते हुए नीतिश राणा के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर टीम को एक ऐसी जीत दिलाई जिसे उसको इस टूर्नामेंट में ऑक्सीजन मिली।

कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने रन गति को कम नहीं होने दिया और अंत में यह सुनिश्चित किया कि कोलकाता को एक आसान जीत मिले। जहां नीतिश राणा ने 37 गेंदो में 2 छक्के और 3 चौके के सहारे 48 रन बनाए वहीं रिंकू सिंह ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।

नीतिश राणा ने मैच के बाद रिंकू सिंह से एक बात पूछी जिसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है। राणा ने रिंकू से पूछा कि उन्होंने हाथ में क्या लिखा है। इस पर रिंकू का जवाब था कि उन्होंने इस पर लिखा है कि वह 50 रन बनाएंगे और मैन ऑफ द मैच पाएंगे। रिंकू 50 तो नहीं बना सके लेकिन उन्हें मैन ऑफ द मैच जरूर मिला।
इससे पहले प्लेयर ऑफ़ द मैच बने रिंकू सिंह ने प्रेसेंटेशन सेरेमेन में कहा,' मैं पहला लड़का हूं जो अलीगढ़ से आईपीएल खेला हूं। प्रेशर गेम है, बड़ा टूर्नामेंट हैं। मैं पांच साल से वेट कर रहा था, एक चांस मिलता था। मैं इंजरी के बाद आया, डोमेस्टिक में रन बनाए तो आत्मविश्वास था। (नितीश के साथ साझेदारी पर) हम बस बात कर रहे थे कि मैच को अंत तक ले जाना है।'

श्रेयस ने सिखाई रिंकू को अंग्रेजी

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ भी मस्ती की। मैच के बाद कप्तान ने रिंकू सिंह को कहा कि आगे चलकर तुम एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने वाले हो ऐसे में तुम्हें अपनी अंग्रेजी पर काम करना होगा इस पर रिंकू ने जवाब दिया कि अभी तो बल्लेबाजी पर काम करना है। हालांकि अंत में उन्होंने अपने कप्तान के सवाल का जवाब दिया कि कैसे उन्होंने नीतिश के संग साझेदारी निभाई।
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स पर मिली शानदार जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रिंकू सिंह हमारे लिए एसेट की तरह हैं। मैं जब भी उन्हें गेंद देता हूं वह विकेट दिलाते हैं। मैं टीम में अपने साथियों के साथ बात कर रहा था कि देखो वह कितने शांत मन से होकर खेल रहा है, बिल्कुल दबाव नहीं ले रहा है, उसने केवल दो से तीन मैच ही खेले हैं। वह वाकई शानदार है।

अय्यर ने कहा,'मैच से पहले मैंने कहा था कि अनुकूल रॉय, शिवम मावी और रिंकू सिंह को अच्छी जगह पर क्षेत्ररक्षण करना होगा और देखिए मावी ने कितना अच्छा कैच बटलर का लपका।'

कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा,' राणा और रिंकू सिंह बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह खेल के लिए बहुत अच्छा है। कुछ इंजरी हुई थी और कई खिलाड़ियों ने अपना आत्मविश्वास भी खोया है। हमने कुछ बदलाव किए, हम अपना संतुलन ढूंढ रहे हैं। हमें पांच गेंदबाज चाहिए थे और मावी ने करके दिखाया! रिंकू फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से है। वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे। उन्होंने अच्छा करके दिखाया। कई खिलाड़ी तारीफ के काबिल होते हैं और वह उनमें से एक है।
ये भी पढ़ें
हनुमान भक्त दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर हुआ ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट, जीत सकता है अवार्ड