मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. KKR wins toss decided to ball first
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अप्रैल 2022 (15:25 IST)

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया - KKR wins toss decided to ball first
मुम्बई। कोलकाता ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
 
कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दिल्ली की टीम में ख़लील अहमद को एनरिक नोर्त्जे की जगह टीम में शामिल किया है।
 
कोलकाता 4 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दिल्ली 3 में से 1 मैच जीती है और उसे 2 में हार का सामना करना पड़ा है। वह 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्या रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, रसिख सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत(कप्तान व विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, सरफ़राज़ ख़ान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, ख़लील अहमद
ये भी पढ़ें
कुल 9 ट्रॉफियां जीतने वाली चेन्नई और मुंबई की लगातार चौथी हार, ट्विटर पर बना जमकर मजाक