• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Gujarat Titans drubs Delhi Capitals by 14 runs
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (23:48 IST)

गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया

गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया - Gujarat Titans drubs Delhi Capitals by 14 runs
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसके कारण दिल्ली को गुजरात टाइटंस के हाथों शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात ने शुभमन गिल (84) की सर्वश्रेष्ठ पारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी के बूते दिल्ली को 9 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया।

गुजरात के तेज गेंदबाजों लौकी फर्ग्युसन ने 28 रन पर चार और मोहम्मद शमी ने 30 रन पर दो विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दिल्ली को इस तरह दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा जबकि गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। ललित यादव का 25 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो जाना दिल्ली के लिए निर्णायक रहा। रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाये।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात ने पहले ओवर में मैथ्यू वेड का विकेट गंवाया लेकिन गिल ने इसके बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। गिल ने आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाये।

गिल ने दूसरे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 42 रन और हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। विजय शंकर ने 13 और पांड्या ने 27 गेंदों पर 31 रन बनाये। गिल ने फिर डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया ने आठ गेंदों में 14 रन बनाये।

दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 23 रन पर तीन विकेट और खलील अहमद ने 34 रन पर दो विकेट लिए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
शुभमन और फर्ग्यूसन रहे गुजरात के हीरो, दिल्ली के ऑलराउंडर्स रहे जीरो