शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Punjab kings vs Sunrisers Hyderabad toss update
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (19:26 IST)

हैदराबाद ने टॉस जीता और पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया

हैदराबाद ने टॉस जीता और पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया - Punjab kings vs Sunrisers Hyderabad toss update
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना फॉर्म तलाश रही हैं। पंजाब किंग्स की स्थिती तो खराब है ही लेकिन हैदराबाद की स्थिती काफी दयनीय है।

पिछला मैच हारने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं जीता हुआ मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के टीम सिलेक्शन की खासी आलोचना हुई थी। इस कारण आज टीम में 3 बदलाव हैं।

फैबियन एलेन की जगह क्रिस गेल, पोरेल की जगह रवि विश्नोई और आदिल रशीद की जगह नैथन इलिस को मौका दिया गया है। इलिस आज पंजाब किंग्स की ओर से अपना पहला मैच खेलेंगे। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स पर काफी भारी है और यह उनके लिए आज प्रेरणा का काम कर सकता है। हैदराबाद ने पंजाब से 12 बार मैच जीता है जबकि पंजाब सिर्फ 5 बार मैच जीतने में सफल हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन के 70 रन भी नहीं आए काम, दिल्ली राजस्थान को 33 रनों से हराकर पहुंची टॉप पर