• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. 3 indian lads may be indcuted in the indian squad for T20 world cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (16:17 IST)

IPL 2021 में कमाल दिखाने वाले यह 3 युवा भारतीय खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में जुड़ सकते हैं टीम इंडिया के साथ

IPL 2021 में कमाल दिखाने वाले यह 3 युवा भारतीय खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में जुड़ सकते हैं टीम इंडिया के साथ - 3 indian lads may be indcuted in the indian squad for T20 world cup
दुबई: आईसीसी टी-20 विश्व कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच भारतीय चयनकर्ता अभ्यास में टीम की मदद के लिए हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी को टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं।

समझा जाता है कि अगर तीनों नहीं तो इनमें से दो खिलाड़ियों को दुबई में ही रुकने के लिए कहा जा सकता है, जहां भारतीय खिलाड़ी अभी क्वारंटीन में हैं। यह भी खबर है कि कल आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद उक्त खिलाड़ियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि खिलाड़ी बायो-बबल न छोड़ें।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के पास टी-20 विश्व कप टीम में बदलाव के लिए 16 अक्टूबर तक का समय है। समझा जाता है कि सभी टीमें सुपर 12 चरण की शुरुआत से सात दिन पहले बदलाव कर सकती हैं। क्वालीफिकेशन चरण में खेल रही टीमों के लिए बदलाव के लिए 10 अक्टूबर आखिरी डेडलाइन थी। उधर हार्दिक पांड्या के फॉर्म में न होने के चलते यह भी खबरें सामने आईं थी कि अगर हार्दिक गेंदबाजी के लिए फिट नहीं होते हैं तो शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर उनके विकल्प होंगे।

हर्षल पटेल- किसी भी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने इस सीजन में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने किसी भी सीजने के पहले मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। टूर्नामेंट अंत होते होते वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किसी भी गेंदबाज द्वारा आईपीएल में विकटों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गए। उन्होंने 15 मैचों में 14 की औसत से 32 विकेट चटकाए।

वैंकटेश अय्यर- अगर यह कहा जाए कि सलामी बल्लेबाज वैंकटेश अय्यर के कारण ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंची तो अतिशियोक्ति नहीं होगी। अय्यर ने कोलकाता के लिए आईपीएल 2021 में वह ही भूमिका निभाई है जो पाकिस्तानी ओपनर फकर जमान ने चैंपियन्स ट्रॉफी में निभाई थी।

8 मैचों में अय्यर ने 37 की औसत से 265 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रनों का रहा। यही नहीं उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए। दिल्ली से होने वाले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी अभी बाकी है।

शिवम मावी- एक और युवा खिलाड़ी जो केकेआर के प्लेऑफ में जाने का सूत्रधार रहा। शिवम मावी ने अहम मौकों पर केकेआर के लिए विकेट अहम मौकों पर विकेट चटकाए। उन्होंने 7 मैचों में 19 की औसत से 9 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 21 रन देकर 4 विकेट।
ये भी पढ़ें
अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर हुए टी-20 विश्वकप टीम में शामिल, हार्दिक की खराब फिटनेस रही कारण