रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Mumbai vs Punjab IPL match
Written By Author नरेन्द्र भाले
Last Modified: शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (01:30 IST)

IPL-13 : दुनिया यह समझती है कि कश्ती भंवर में है...

IPL-13 : दुनिया यह समझती है कि कश्ती भंवर में है... - Mumbai vs Punjab IPL match
File photo: Pollard 
किसी शायर ने क्या खूब फरमाया है कि तूफान कर रहा है 'मेरे अज़्म (हौसला) का तवाफ (परिक्रमा) और दुनिया यह समझती है कि कश्ती भंवर में है'। यह बात मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज के पोलार्ड पर खरी उतरती है। उस 'टाई' मैच में जो तूफान पोलार्ड ने उठाया था मानो उसका कहर किंग्स इलेवन पंजाब पर जारी रहा। 
 
कॉटरेल ने विकेट मैडन के रूप में डिकॉक को चलता कर दिया, वहीं सूर्य कुमार स्कोर बोर्ड को ज्यादा तकलीफ न देते हुए मोहम्मद शमी के सटीक थ्रो का शिकार बने। ईशान किशन शुरुआत से लय में नजर नहीं आए। उने लांग ऑन पर विश्नोई ने जीवनदान दिया, फिर भी संभले नहीं और ठीक उसी स्थान पर करुण नायर को कैच दे बैठे।
 
दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। अपना 38वां अर्धशतक पूरा करने के पश्चात सीमा रेखा पर मैक्सवेल निशम के उम्दा रिले कैच का शिकार बन गए। उस समय लगभग 160 के आसपास का स्कोर लग रहा था।
 
इसके बाद जो भी कुछ हुआ वहां किसी परीकथा से कम नहीं था। पोलार्ड को हार्दिक का साथ मिला और गेंद जान बचाकर उड़ती भागती नजर आई। हार्दिक ने लगभग 300 तथा पोलार्ड ने 250 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से निशम को फोड़कर रख दिया। 15 से 20 ओवर के बीच मुंबई ने मात्र 1 विकेट खोकर 104 रन ठोंक दिए। स्कोर 190 पार गेंदबाजों पर मुस्कुरा रहा था। अपनी 70 रनों की पारी के दौरान रोहित ने 5000 रन पूरे कर लिए। 
 
ऑरेंज कैप की होड़ में राहुल तथा मयंक ने तेज शुरुआत की तथा तीन ओवर में 33 रन जोड़ लिए। दोनों ही अब तक 220 के व्यक्तिगत रनों से आगे दौड़ रहे थे। अचानक बुमराह की अंदर आती गेंद मयंक के स्टंप ले गई जबकि करुण नायर खाता खोले बगैर कृणाल की गेंद पर स्टंप खो बैठे। राहुल के स्टंप उड़ाकर चाहर ने ऑरेंज कैप मयंक के नाम कर दी। 
 
एक छोर पर निकोलस पूरन ने कुछ बेहद उम्दा शॉट्स खेले लेकिन 50 से पहले ही पैटिंसन का शिकार बन गए। आउट ऑफ फॉर्म मैक्सवेल भी प्रीति के डिंपल खिलाने में नाकाम रहे। उनके बाद निशम, सरफराज तथा बिश्नोई ने हार की औपचारिकता पूरी की।

बोल्ट लय मे नहीं थे लेकिन बुमराह, चाहर कुणाल ने अपने काम को सुखद अंजाम दिया। पैटिंसन दो शिकार करने में सफल रहे। मयंक ऑरेंज तथा शमी पर्पल कैप पहनने में सफल रहे हैं लेकिन हार की टोपी पहनाने में मुंबई कामयाब रही। दुनिया की समझ को एक बार फिर भंवर से निकालने में पोलार्ड, हार्दिक कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
IPL-13 : युवाओं के आगोश में अनुभव