शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (17:22 IST)

कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट

Andre Russell | कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट
शारजाह। कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 13 के मुकाबले में सोमवार को देवदत्त पडिकल को आउट करने के साथ ही 300वां विकेट पूरा किया। रसेल टी-20 प्रारुप में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा 337वें टी-20 मैच में किया है।
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 509 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर लंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा हैं। इसके अलावा विंडीज के सुनील नारायण (390 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (380), पाकिस्तान के सौहेल तनवीर (362), बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन (354), पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (339), अफगानिस्तान के राशिद खान (317) और पाकिस्तान के वहाब रियाज (304) का नाम भी इस सूची में शामिल है। रसेल ने बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिया था।
 
रसेल ने आईपीएल के 71 मुकाबलों में 27.36 के औसत से 61 विकेट लिए हैं। कोलकाता को इस मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 13: 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बने विराट-डीविलियर्स