शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Siddharth Kaul
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मई 2018 (23:11 IST)

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद में मेरी भूमिका निर्धारित है : सिद्धार्थ कौल

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद में मेरी भूमिका निर्धारित है : सिद्धार्थ कौल - Siddharth Kaul
मुंबई। सिद्धार्थ कौल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार राष्ट्रीय टीम में चयन से मिल गया है लेकिन वे अपनी सफलता का श्रेय मौजूदा टी-20 टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दी गई निर्धारित भूमिका को देते हैं। अभी तक कौल ने आईपीएल में 11 मैचों में 7.50 के इकॉनॉमिक रेट से 13 विकेट झटके हैं और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
 
 
27 वर्षीय कौल ने कहा कि मैं भारतीय टीम में अपने चयन से काफी खुश हूं। मेरे अभिभावकों की शुभकामनाओं और पिछले कुछ वर्षों में मेरे कड़े परिश्रम का फल मुझे मिल गया। सनराइजर्स टीम में मेरी भूमिका निर्धारित है जिससे मुझे अच्छा खेलने में मदद मिली। उम्मीद है कि मैं भारतीय टीम में भी अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखूंगा।
 
कौल को पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान भारत की सीनियर टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक गेंद शेष रहते राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया