• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Ben stokes a liability on RR
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मई 2018 (17:59 IST)

आईपीएल में इस खिलाड़ी का 1 रन पड़ रहा है टीम को 4 लाख 25 हजार का

आईपीएल में इस खिलाड़ी का 1 रन पड़ रहा है टीम को 4 लाख 25 हजार का - Ben stokes a liability on RR
जयपुर। आईपीएल में फ्रेंचाइजी जब खिलाड़ियों के लिए बोली लगाती है, तो लक्ष्य किफायती दाम में उम्दा से उम्दा प्रदर्शन पाना होता है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के कम दाम में खरीदे गए खिलाड़ियों ने दूसरी टीम के करोड़ो में खरीदे गए बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि राजस्थान रॉयल्स साल 2008 में विजेता बनी। (फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)
हालांकि अब मैनेजमेंट के साथ ठीक उलट वाक्या हुआ है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स  को मैनेजमेंट ने 12.50 करोड़ की भारीभरकम रकम देकर खरीदा। बेन स्टोक इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी है। जाहिर तौर पर बड़ा नाम होने के कारण यह रकम खर्च की गई ताकि स्टोक्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हुनर दिखा सकें। 
 
लेकिन अभी तक इस के ठीक उल्ट हो रहा है। आधा सीजन बीत गया है और स्टोक्स टीम के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हुए हैं। प्लेऑफ में हर टीम को 14 मैच खेलने हैं और अब तक खेले गए 7 मैचों में स्टोक्स ने महज 147 रन बनाए हैं। 
इस हिसाब से अगर 14 मैच की कीमत 12.50 करोड़ रुपए है तो 7 मैच की कीमत हुई 6.25 करोड़ रुपए। इस 6.25 करोड़ की कीमत को अगर स्टोक्स द्वारा बनाए गए रन 147 से भाग करें तो नतीजा आता है 4. 25 लाख।  मतलब औसतन राजस्थान रॉयल्स को स्टोक्स के बनाए हुए 1 रन के लिए 4 लाख 25 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं। 
 
अभी राजस्थान रॉयल्स को 7 मैच और खेलने हैं। बेन स्टोक्स चाहेंगे कि वह अपनी टीम के लिए आर्थिक दायित्व न बने और अच्छा प्रदर्शन कर टीम को आगे लेकर जाएं। लेकिन फिलहाल तो आंकड़ा यही है।