• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL Match Prediction, IPL10, Gujarat lions, Kolkata Knight Rider
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (23:36 IST)

गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कौन जीतेगा आज आईपीएल में?

गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कौन जीतेगा आज आईपीएल में? - IPL Match Prediction, IPL10, Gujarat lions, Kolkata Knight Rider
आज 7 राजकोट में गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। अपने घरेलू मैदान में गुजरात लायंस इस मैच में मजबूत नज़र आ रही है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि कि आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं, जिनमें से गुजरात लॉयंस ने दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत हासिल हुई है। 
 
गुजरात लॉयंस के प्लस प्वाइंट : 
 
ब्रेंडन मैक्यूलम, एरोन फिंच, जेसन रॉय, ड्वेन स्मिथ और जेम्स फॉक्नर जैसे विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी किसी भी टीम को दहला सकती है। देशी खिलाड़ियों में कप्तान सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जड़ेजा बेहतरीन फॉर्म में हैं। यह एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी पड़ेगा। 
 
माइनस प्वाइंट : तेज़ गेंदबाज़ युवा हैं, रन रोकना होंगे। जड़ेजा और फॉक्नर के अलावा अन्य गेंदबाजों को अधिक अनुभव नहीं।  
 
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लस प्वाइंट : केकेआर को गेंदबाजॅों की टीम कहा जाता है और वही उसकी ताकत है। सुनील नारायण, ट्रेंट बोल्ट रनों पर लगाम लगाने की कुवत रखते हैं। शीर्षक्रम के बल्लेबाज रन बनाते हैं। 
 
माइनस प्वाइंट . कोलकाता नाइट राइडर्स रन बनाने के लिए रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, मनीष पांडे पर अधिक निर्भर है। पिछले साल की तुलना में टीम में अधिक बदलाव नहीं किए हैं मध्यक्रम में खालीपन लग रहा है। शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। शकीब अल हसन और रोमैन पॉवेल जैसे विदेशी खिलाड़ी इस मैच में केकेआर के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 
 
प्रिडिक्शन : राजकोट में गुजरात लॉयंस के घरेलू मैदान पर लॉयंस का पलड़ा भारी है। तो आज की मैच प्रिडिक्शन गुजरात लायंस के पक्ष में।